CG Sex CD Scam : भूपेश बघेल की बढ़ीं मुश्किलें, भूपेश बघेल पर चलेगा केस, सेशन कोर्ट ने पलटा फैसला

CG Sex CD Scam

CG Sex CD Scam

जिस मामले को खत्म मान लिया गया था, वह एक बार फिर अदालत की चौखट पर लौट आया है। पुराने फैसले पर सवाल उठे, फाइलें फिर खुलीं और अब यह साफ हो गया है कि कहानी अभी खत्म नहीं हुई।

रायपुर में छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड में सेशन कोर्ट के ताजा फैसले ने सियासी हलकों में हलचल बढ़ा दी है। सीबीआई की रिव्यू पिटिशन को स्वीकार करते हुए सेशन कोर्ट ने विशेष सीबीआई कोर्ट के उस आदेश को पलट (CG Sex CD Scam) दिया है,

जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपों से मुक्त कर दिया गया था। अब सेशन कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ नियमित ट्रायल चलाने की अनुमति दे दी है और पूर्व मुख्यमंत्री को अदालत में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए हैं।

इससे पहले मार्च 2025 में सीबीआई की विशेष अदालत ने यह कहते हुए सभी धाराएं हटा दी थीं कि पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाने के पर्याप्त आधार नहीं हैं। इसी आदेश को चुनौती देते हुए सीबीआई ने सेशन कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। सुनवाई के बाद सेशन कोर्ट ने माना कि मामले में ऐसे साक्ष्य मौजूद हैं, जिन पर ट्रायल होना जरूरी है।

पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से यह दलील दी गई थी कि न तो उन्होंने किसी सीडी का निर्माण कराया और न ही उसके वितरण में कोई भूमिका (CG Sex CD Scam) निभाई। इसी तरह कारोबारी कैलाश मुरारका और पूर्व मुख्यमंत्री के तत्कालीन सलाहकार विनोद वर्मा ने भी खुद को आरोपों से मुक्त किए जाने की मांग की थी। हालांकि सेशन कोर्ट ने सभी आवेदनों को खारिज करते हुए कहा कि आरोपियों को अब मुकदमे का सामना करना होगा।

सेक्स सीडी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कारोबारी कैलाश मुरारका, विनोद वर्मा, विजय भाटिया और विजय पांड्या आरोपी हैं। मामले के एक अन्य आरोपी रिंकू खनूजा की केस सामने आने के बाद मृत्यु हो चुकी है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब मामले की सुनवाई दोबारा शुरू होगी।

यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति का अहम मोड़ माना जाता है। वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस कांड ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल (CG Sex CD Scam) ला दिया था। आरोपों, गिरफ्तारियों और सियासी बयानबाजी ने उस समय पूरे राज्य का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। अब एक बार फिर इस केस के खुलने से राजनीतिक तापमान बढ़ना तय माना जा रहा है।