CG School Breaking: दर्दनाक हादसा, स्कूल में करंट की चपेट में आई छात्राएं, एक की मौत दो गंभीर

cg school breaking
बलरामपुर/नवप्रदेश। CG School Breaking: प्रदेश में शाला प्रवेश महोत्सव मनाकर स्कूली बच्चों का स्वागत किया गया था। शाला उत्सव के चंद दिनों बाद ही स्कूल प्रबंधन की गंभीर चूक सामने आई है। स्कूल की जर्जर बिजली तारों की वजह से बारिश में करंट फ़ैल गया और करंट की चपेट में आने से छात्राएं गंभीर हादसे का शिकार हो गई।
बलरामपुर की एक स्कूल में करंट लगने से एक छात्रा की मौत हो गयी और दो छात्रा की हालत गंभीर बानी हुई है। घटना प्राथमिक शाला लोधी की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक चैनल गेट में करंट लगने से ये बड़ा हादसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक वाड्रफनगर जनपद पंचायत के प्राथमिक शाला लोधी में पढ़ने वाले 3 बच्चियों को करंट लगा था। स्कूल में लगे बिजली के वायर से करेंट लगने की खबर है। जानकारी के मुताबिक पीडीएस दुकान का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को चार्ज करने के लिए लेकर गए थे कनेक्शन, उसी से करेंट फैल गया। घटना में एक बच्ची की मौत, 2 गम्भीर रूप से घायल है। बीईओ रोहित जायसवाल ने घटना की की पुष्टि की है।