CG Reservation Bill : CM बघेल के तल्ख तेवर… बोले-राज्यपाल की भूमिकाओं की होनी चाहिए समीक्षा

Godhan Nyay Yojana
रायपुर/नवप्रदेश। CG Reservation Bill : आरक्षण बिल में हस्ताक्षर में देरी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर तीखा तंज कसा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल की भूमिका पर सवाल खड़े किये है। संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि राजभवन की भूमिका की समीक्षा होनी चाहिए? राज्यपाल विधेयक को कितने दिन रोक सकते है? जनता से जुड़े मुद्दों को क्यों रोका जा रहा है ? युवाओं को नौकरी,भर्तियों में परेशानी हो रही है।
इधर राज्यपाल की भूमिका की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है भविष्य में ऐसी कोई चर्चा होगी कोई निर्णय होगा तो अलग बात है।
वहीं बीजेपी के मतदाता सूची के सर्वे को लेकर आ रही बातों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि BJP पहले हिंसा कराई और अब सर्वे कराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि BJP वोट के खातिर सर्वे करा रही है। उन्होंने कहा कि BJP द्वेष भले फैलाए, लेकिन हम प्रेम बाटेंगे। BJP हमारे PM आवास सर्वे (CG Reservation Bill) का समर्थन दे।