CG Police Transfer : 39 पुलिसकर्मियों के हुए ट्रांसफर…SP ने जारी किया तबादला आदेश देखें

Transfer Of 49 DSPs In CG :
धमतरी/नवप्रदेश। CG Police Transfer : एसपी प्रशांत ठाकुर ने 39 पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। एसपी द्वारा जारी आदेश में 39 प्रधानआरक्षक व आरक्षकों को बदला गया है।
जिले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है। इसके लिए एसपी प्रशांत ठाकुर ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, 10 प्रधान आरक्षकों और आरक्षक समेत कुल 39 पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है।
देखें आदेश-
