छग के फिजियोथेरेपी कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन इसी गुरुवार से, Cut Off की बाध्यता नहीं

छग के फिजियोथेरेपी कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन इसी गुरुवार से, Cut Off की बाध्यता नहीं

cg physiotherapy college admission, chhattisgarh dme, navpradesh,

cg physiotherapy college admission

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg physiotherapy college admission) के सभी शासकीय तथा निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 26 नवंबर गुरुवार से शुरू हो रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर है।

संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की ओर से इस संबंध की सूचना जारी की गई है। ऑनलाइन आवेदन संचालनालय की वेबसाइट www.cgdme.co.in से किए जा सकते हैं। नीट में सम्मिलित विद्यार्थी आवेदन करने के लिए पात्र हैं। न्यूनतम अंकों की कोई अनिवार्यता नहीं है।

छत्तीसगढ़ (cg physiotherapy college admission) के सभी निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों का आवंटन संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा गठित समिति के द्वारा किया जाएगा। काउंसलिंग आवंटन आदि से जुड़ी जानकारी का अवलोकन संचालनालय की वेबसाइट से किया जा सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *