CG NEWS Supplementary exam result released : 12वीं और 10वीं के 45 हजार बच्चे फेल, मौका मिलेगा

CG NEWS Supplementary exam result released : 12वीं और 10वीं के 45 हजार बच्चे फेल, मौका मिलेगा

Supplementary exam result released :

Supplementary exam result released :

0 इस बार अनुत्तीर्ण हो चुके छात्र-छात्राओं को अगले वर्ष फिर अवसर मिलेगा

रायपुर/नवप्रदेश। Supplementary exam result released : माध्यमिक शिक्षा मंडल CG NEWS ने पूरक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिया है। इस बार 12वीं की पूरक परीक्षा में 21 हजार, 10वीं में 24 हजार स्टूडेंट फेल हुए। हाई स्कूल परीक्षा(10वीं) में 31563 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 10वीं और 12वीं मिलाकर लगभग 45 हजार बच्चे फेल हुए हैं। मगर परीक्षा देने 30664 ही पहुंचे। इनमें से 6213 पास हो पाए। लगभग 20.27% रिजल्ट रहा।

Supplementary exam result released : छत्तीसगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा(12वीं) में 28209 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 7115 पास हुए, यानी कि करीब 25.24% स्टूडेंट ही पास हो पाए। बाकी सभी छात्र इस परीक्षा में फेल हो गए हैं । रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट http://cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

पूरक परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है। इन्हें पास होने का एक और मौका दिया जाएगा। इसे अवसर परीक्षा कहा जाता है। यह स्टूडेंट्स जिन विषयों में फेल हुए हैं, अगले साल अगस्त सिंतबर माह में फिर से उन्हीं विषयों की परीक्षा देंगे। इसके लिए टाइम टेबल जारी किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *