CG News Breaking : आबकारी के पाठक रिप्लेस, दुर्ग कमिश्नर महादेव कांवरे अब आबकारी सचिव

CG News Breaking :
रायपुर/नवप्रदेश। CG News Breaking : राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी। आईएएस अफसरों के प्रभार में छोटा सा बदलाव हुआ है। इस कड़ी में दुर्ग कमिश्नर महादेव कांवरे को आबकारी सचिव बनाया गया है। जबकि उनकी जगह जनकप्रसाद पाठक की पोस्टिंग की गई है। कांवरे के पास आवास पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव का भी प्रभार होगा।
