CG & MZ Voting: मिजोरम में तीन बजे 69.87 प्रतिशत मतदान, सीएम बोले भाजपा से गठबंधन…

CG & MZ Voting: मिजोरम में तीन बजे 69.87 प्रतिशत मतदान, सीएम बोले भाजपा से गठबंधन…

CG & MZ Voting: 69.87 percent voting in Mizoram at 3 pm, CM said alliance with BJP…

fast face voting mijoram and cg

-40 सीटों पर खड़े 174 उम्मीदवार ने अपना भाग्य आजमाया

आइजोल/रायपुर। CG & Mizoram Voting: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है जिसके प्रथम चरण में मिजोरम में 40 सीटों पर और छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर आज मतदान हुआ है। मिजोरम में 40 सीटों पर कुल 174 उम्मीद्वारों ने अपना भाग्य आजमाया है जिसकी गिनती 3 दिसंबर को होगी।

पहले चरण में मिजोरम में 3 बजे तक 69.87 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं छत्तीसगढ़ में 60.92 फिसदी मतदान हुआ है। बस्तर में कुछ नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की भी घटना भी जिसमें कोई हताहत नहीं हुई है। कुछ जवान घायल हुए।

मिजोरम में त्रिशंकु चुनाव होने की खबरे चल रही थी लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने कहा राज्य में ऐसा कोई महौल नहीं है हम सरकार बना रहे हैं। सीएम जोरमथांगा ने कहा केन्द्र में भाजपा की सरकार है, यदि हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो अपने दम पर सरकार बनाएगी। हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed