CG Maoists Killed BJP Leader : नारायणपुर में नक्सलियों ने BJP नेता का गला रेता

CG Maoists Killed BJP Leader :
रायपुर/नवप्रदेश। CG Maoists Killed BJP Leader : नारायणपुर जिले में सुबह मंदिर से लौटते वक्त नक्सलियों ने BJP नेता कोमल मांझी की गला रेत कर हत्या कर दी है। बताते हैं कि BJP नेता कोमल मांझी के हत्यारे नक्सलि साधारण वेशभूषा में पहुंचे थे और अचानक ही उन को रास्ते में ही घेर कर पकड़ लिया और गला रेत दिया।
ASP ने बताया कि कोमल मांझी को चुनाव से पहले और बाद में सुरक्षा दी गई थी, लेकिन उन्होंने सुरक्षा लेने से मना कर दिया था। साथ ही इन्हें परिवार समेत सेफ हाउस भी उपलब्ध करवाया गया था, इसके लिए भी मना कर दिया था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोमल मांझी शनिवार सुबह छोटेडोंगर गांव में स्थित शीतला माता मंदिर से लौट रहे थे। इसी बीच 4 से 5 नक्सली वहां आ धमके। सुनसान इलाका देखकर नक्सलियों ने मांझी को पकड़ लिया और जंगल की तरफ लेकर गए। इसके बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी।
बता दें कि नक्सलियों ने शव को गांव के पास फेंक दिया। शव के पास ही हस्तलिखित पर्चा भी नक्सलियों ने मौका-ऐ-वारदात पर छोड़ा है। नक्सली इस साल अब तक 8 नेताओं को मौत के घाट उतार चुके हैं। नक्सलियों ने सुबह 10 से 11 बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के बाद नक्सली जंगल की तरफ लौट गए। ग्रामीणों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। नक्सलियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके थे। पर्चे में लिखा है कि कोमल मांझी आमदई माइंस की दलाली करता था। इससे पहले भी समझाइश दी गई थी, नहीं माना, इसलिए मौत की सजा दी है।