CG Korba News : संदिग्ध हालत में नाले पर मिली कपड़ा व्यवसायी की लाश

CG Korba News : संदिग्ध हालत में नाले पर मिली कपड़ा व्यवसायी की लाश

CG Korba News :

CG Korba News :

कोरबा जिले के ग्राम कनकी में मिले युवक की शिनाख्त, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

कोरबा/नवप्रदेश। CG Korba News : जिले के ग्राम कनकी में एक नाले से युवा कपड़ा कारोबारी का शव बरामद किया गया है। मृतक की शिनाख्त कोरबा के राताखार में रहने वाले चंद्रकुमार बंजारे (24) के तौर पर हुई है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। युवक कपड़े का कारोबार करता था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कपड़ा व्यवसायी चंद्रकुमार बंजारे 28 अगस्त को कनकी में आयोजित मेले में कपड़ा बेचने के लिए गया हुआ था। यहां से वो घर वापस नहीं लौटा। काफी रात तक भी बेटे के वापस नहीं लौटने पर चिंतित पिता शिव नारायण बंजारे कुछ लोगों के साथ कनकी मेले में पहुंचे। यहां काफी तलाश करने पर चंद्रकुमार की लाश खेत के पास एक गड्ढेनुमा नाले में मिली। इसके बाद उन्होंने उरगा थाना पुलिस को सूचना दी।

बताते हैं कि घटना की जानकारी मिलते ही उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को नाले से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं होने के चलते पुलिस हत्या की आशंका से इनकार कर रही है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

मृतक के पिता शिवनारायण बंजारे ने बताया कि उसके बेटे की इतवारी बाजार में दुकान है। वो हर सोमवार को कनकी मेले में कपड़ा बेचने के लिए जाता था, लेकिन इस बार वो वहां से वापस नहीं लौटा। थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजहों का खुलासा हो सकेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *