CG Kisan Samman Nidhi: किसान सम्मान निधि में गड़बड़ी, अपात्र किसानों से राशि वसूली की संभावना… !
–CG Kisan Samman Nidhi: सत्यापन के पश्चात हो सकता हैं अपात्र किसानों से राशि की वसूली !
बैकुंठपुर । CG Kisan Samman Nidhi: किसान सम्मान निधि योजना में नई गाईड लाईन आने से अब किसानों व राजस्व के मैदानी अधिकारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्यो कि राजस्व के मैदानी अमले की लापरवाही व उनके द्वारा बनाई गई गलत रिपोर्ट का खामियाजा अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों को भुगतना पड़ेगा जिससे अब राशि भी वसूली की संभावना हैं जबकि कोरिया जिले के 33 हजार 389 किसानों के डेटा में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।
वहीं पंजीकृत 723 आयकरदाता व अपात्र किसानों से 21 लाख वसूली होने की संभावना हैं । मिली जानकारी अनुसार केंद्र सरकार द्वारा 5 एकड़ तक के जमीन मालिक किसानों को आर्थिक सहायता देने पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी । जहा योजना का क्रियान्वयन करने से पहले राजस्व अमले से रिपोर्ट मांगी गई थी। इसमें राजस्व के मैदानी अमले ने आनन-फानन में बिना जांच पड़ताल किए ही रिपोर्ट सौंपी थी। जहा मामले में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद किसानों के आधार कार्ड को लिंक कराया गया।
इस दौरान कई खामियां मिलने लगी हैं । कोरिया के 33 हजार 389 किसानों के डेटा में गड़बड़ी मिली है। जहा पीएम किसान निधि में पंजीकृत 116 किसान अपात्र और 607 आयकरदाता पाए गए हैं। ऐसे में जिले के कुल 723 किसानों से 51 लाख 16 हजार रुपए की रिकवरी की जाएगी। वहीं पंजीयन का सत्यापन करने केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी किया है।
नई गाइडलाइन के आधार पर पंजीयन सत्यापन (CG Kisan Samman Nidhi) करने से कई किसान अपात्र हो सकते हैं। किसानों के डेटा में गड़बड़ी मिलने से प्रधानमंत्री सम्मान निधि से लाभान्वित होने वाले किसान अब सुधार कराने परेशान हैं और रोजाना कृषि कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं। पीएम किसान सम्मान निधि में पंजीकृत किसानों को हर साल छह हजार रुपए मिलते हैं।
यह राशि हर 4 महीने में मिलती है। जिले में 70 हजार 318 किसान पंजीकृत हैं। किसान निधि का पंजीयन कराने व त्रुटि सुधार करने हर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को एप्प व पासवर्ड दिया गया है। इससे ग्रामीण अंचल के किसान ग्रामीण कृषि अधिकारी के पास दस्तावेज जमाकर पंजीयन व त्रुटि सुधार करा सकते हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2019 में योजना की शुरुआत हुई थी। उस समय राजस्व के मैदानी अमले ने पांच एकड़ तक जमीन वाले किसानों का जैसे-तैसे डेटा एकत्रित कर भेज दिया था। जिससे अब राजस्व से तैयार रिपोर्ट व डेटा में खामियां मिलने लगी है।
पंजीकृत अपात्र किसानों से होगी वसूली
पीएम किसान सम्मान योजना के तहत पंजीयन हो रहा है। जहा नो बिंदुओं के आधार पर सत्यापन होना है । किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पास पंजीयन करा सकते हैं। वहीं कुछ किसान अपात्र हैं जहा सत्यापन के पस्चात पंजीकृत कुछ अपात्र किसानों से रिकवरी होगी। पीताम्बर सिंह दीवान, उप संचालक कृषि विभाग , कोरिया /बैकुंठपुर