CG IAS Transfer Breaking : छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS अफसरों का तबादला, 6 जिलों के कलेक्टर बदले
CG IAS Transfer Breaking
छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल (CG IAS Transfer Breaking) करते हुए 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस तबादला सूची में 6 जिलों के कलेक्टरों को बदला गया है, जिससे प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है। बदले गए जिलों में सरगुजा, कोरबा, दंतेवाड़ा, सुकमा, बेमेतरा और नारायणपुर शामिल हैं।
जारी आदेश के अनुसार, वर्तमान में कोरबा जिले के कलेक्टर रहे अजीत वसंत को अस्थायी रूप से सरगुजा जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं कुणाल दुदावत को दंतेवाड़ा से हटाकर कोरबा जिले का कलेक्टर बनाया गया है। इसी तरह देवेश कुमार ध्रुव को सुकमा से ट्रांसफर कर दंतेवाड़ा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बेमेतरा और नारायणपुर जिले में भी बदलाव
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश (CG IAS Transfer Breaking) में प्रतिष्ठा ममगाई को नारायणपुर से स्थानांतरित कर बेमेतरा जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं नम्रता जैन को रायपुर से हटाकर नारायणपुर जिले की नई कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा अमित कुमार को नगर निगम बिलासपुर के आयुक्त पद से हटाकर सुकमा जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। नगर निगम बिलासपुर में भी बदलाव करते हुए प्रकाश कुमार सर्वे को नया आयुक्त बनाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग और जिला पंचायत में फेरबदल
बेमेतरा के कलेक्टर रहे रणबीर शर्मा को नई जिम्मेदारी देते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) का प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही संजीव कुमार झा को एनएचएम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। इसी क्रम में गजेन्द्र सिंह ठाकुर को जिला पंचायत धमतरी का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है, जबकि रोमा श्रीवास्तव को धमतरी जिला पंचायत से हटाकर मंत्रालय में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। यह प्रशासनिक फेरबदल शासन की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
