CG BREAKING : राप्रसे के 7 प्रमोटी आईएएस अफसरों का पोस्टिंग ऑर्डर जारी

CG BREAKING : राप्रसे के 7 प्रमोटी आईएएस अफसरों का पोस्टिंग ऑर्डर जारी

cg ias promotee officers, posting order of promotee ias, navpradesh,

cg ias promotee officers

CG IAS Promotee Officers : सभी को 7 जनवरी 2021 से आईएएस नियुक्ति दी गई


रायपुर/नवप्रदेश। cg ias promotee officers : राज्य प्रशासनिक सेवा (राप्रेस) के अधिकारियों को बतौर आईएएस प्रमोट किए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने उनकी पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया है। ऐसे कुल सात अधिकारी हैं, जिनकी नवीन पदस्थापना संबंधी आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया गया है।

इसके अनुसार सभी को 7 जनवरी 2021 से आईएएस नियुक्ति दी गई है। आदेश के मुताबिकि जयश्री जैन के पास मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव का प्रभार है। जबकि चंदन सिंह त्रिपाठी के पास उच्च शिक्षा संचालनालय में अपर संचालक का पद है।

प्रियंका ऋिषी महोबिया के पास कोरबा की अपर कलेक्टर तथा फरिहा आलम के पास जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापार की मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पद है। आदेश के मुताबिक दीपक कुमार अग्रवाल छग राज्य निर्वाचन आयोग में उप सचिव हैं, जबकि तुलिका प्रजापति बलरामपुर-रामानुजगंज जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं।

वहीं रोक्तिमा यादव सामान्य प्रशासन विभाग की उपसचिव हैं तथा उनके पास वन विभाग की उपसचिव का अतिरिक्त प्रभार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *