CG Housing Board : राजीव नगर आवास योजना अंतर्गत आवासहीनों का होगा सपना पूरा

CG Housing Board : राजीव नगर आवास योजना अंतर्गत आवासहीनों का होगा सपना पूरा

CG Housing Board: The dream of the homeless will be fulfilled under the Rajiv Nagar Awas Yojana

CG Housing Board_Rajiv Nagar Awas Yojna


गृह निर्माण मंडल को शासन आबंटित करेगा जमीन

रायपुर/नवप्रदेश। CG Housing Board:प्रधानमंत्री आवास योजना के बाद अब छत्तीसगढ़ में राजीव नगर आवास योजना को फलीभूत करने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा क्रियान्वयन शीघ्र ही प्रारम्भ किया जा रहा है। राजीव नगर आवास के अंतर्गत शासन द्वारा मंडल को आवास निर्माण हेतु एक रूपए प्रतिवर्ग फीट पर भूमि उपलब्ध कराई जा रही है।

सरकार और विपक्ष में खींचतान

दरअसल,केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना (Pradhanmantri Awas Yojna) के क्रियान्वयन को लेकर राज्य सरकार और विपक्ष यानी भाजपा में तकरार लगातार जारी है। एक तरफ भाजपा राज्य सरकार पर प्रदेश के आवासहीनों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं पहुँचाने का आरोप लगा रही है तो वहीं राज्य सरकार इसमें केंद्र सरकार के द्वारा राशि मुहैया नहीं कराये जाने की टी बात कह रही है। आपको बता दें कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार 60 फीसद और राज्य सरकार का हिस्सा 40 फीसद का रहता है। वर्ष 2020-21 के लिए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के छह लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा था। वहीं राज्य सरकार ने मात्र 1.20 लाख आवास बनाने का निर्णय लिया है। इस प्रकार 4.80 लाख आवासहीन सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे। यही है भाजपा के आरोप का कारण,जिसके चलते ही खींचतान बरकरार है।

बनेंगे एक लाख आवास

छत्तीसगढ़ सरकार ने अब पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के नाम पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में राजीव नगर आवास योजना (Rajiv Nagar Awas Yojana) के तहत मकान बनाए जा लिया है। हालांकि कहा जा रहा है कि यह योजना पीएम आवास योजना से इतर होगा। इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को एजेंसी नियुक्त किया गया है। राजीव नगर आवास योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (CG Housing Board) को एक रुपए प्रति वर्गफीट की दर से शासकीय भूमि उपलब्ध कराई जाएगी,जिससे आवासहीनों को मकान भी रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना को प्रदेश के सभी शहर, ग्रामीण इलाकों में फलींभूत किया जायेगा। जहां शुरआती दौर में करीब एक लाख आवासीय मकान बनाए जाएंगे।

CG Housing Board: The dream of the homeless will be fulfilled under the Rajiv Nagar Awas Yojana

योजना को लेकर मंडल की हुई बैठक

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (CG Housing Board) के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा एवं आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल डाॅ. अय्याज तंबोली द्वारा आज मंडल के रायपुर प्रक्षेत्र के अंतर्गत रायपुर, नवा रायपुर, महासमुंद, भाटापारा, राजिम, गरियाबंद सहित संबंधित अन्य स्थानों में आवास निर्माण गतिविधियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

गृह निर्माण मंडल (CG Housing Board) के अध्यक्ष जुनेजा ने निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही मंडल की निर्मित, निर्माणाधीन काॅलोनियों में रिक्त भू-खण्डों तथा भूमि पर आवासीय मांग का आंकलन करते हुए शीघ्र कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा अन्य विभागों के निक्षेप कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कर विभागों को हस्तांतरण के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल डाॅ. अय्याज तंबोली ने निर्देशित किया कि राजीव नगर आवास योजना (Rajiv Nagar Awas Yojana) हेतु चिन्हांकित भूमि पर आवासीय योजना तैयार कर तीन माह की अवधि में सभी संभागों में कम से कम दो-दो राजीव नगर आवास योजना प्रारंभ हो जाए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को इसका शीघ्रता से क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *