CG Housing Board : जुनेजा की अध्यक्षता में हुई 70वीं बोर्ड बैठक, लिए कई फैसले
रायपुर/नवप्रदेश। CG Housing Board : छत्तीसगढ़ आवास मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा की अध्यक्षता में 70वीं बोर्ड बैठक बीते दिनों सम्पन्न हुई। बैठक में सबसे पहले 69वीं बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय की कार्रवाई के ब्योरे की पुष्टि की गई और बोर्ड बैठक में अनुपालन रिपोर्ट से अवगत कराया गया।
बैठक में विधायक (CG Housing Board) एवं सदस्य निदेशक मंडल अनीता शर्मा, विधायक एवं सदस्य संगीता सिन्हा, सदस्य निदेशक अजय साहू, विनोद तिवारी, वित्त विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की विशेष सचिव शीतल सारस्वत, निदेशक नगर एवं ग्राम निवेश जय प्रकाश मौर्य एवं आयुक्त छत्तीसगढ़ आवास मण्डल डॉ. अय्याज एफ. तंबोली उपस्थित थे।
बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए संशोधित दरों को लागू करने का निर्णय
इस मौके पर छत्तीसगढ़ आवास बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने बताया कि मण्डल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 1 अक्टूबर 2021 से राज्य सरकार की तरह ही महंगाई से राहत की संशोधित दरों को लागू करने का निर्णय लिया गया है। जुनेजा ने कहा कि लंबे समय से खाली चिन्हित आवासीय/वाणिज्यिक संपत्तियों को बिक्री योजना के तहत बेस रेट पर बेचने और विशेष किराया योजना एवं वन टाइम सेटलमेंट योजना के तहत संपत्ति की बिक्री की अवधि 31 मार्च 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इससे लाभार्थी संपत्ति लेकर इस छूट का लाभ ले सकेंगें।
भवनों की बिक्री के लिए ब्रोशर जारी
इसके साथ ही राजीव नगर आवास योजना (CG Housing Board), मुरमुंडा कुम्हारी के ईडब्ल्यूएस, एल.आई.जी. और एम.आई.जी. वर्ग के कुल 226 भवन जिनकी कीमत राशि रु. 8 लाख से 26.90 लाख तक एवं सामान्य आवास योजना अभिलाषा परिसर तिफरा बिलासपुर फेज-02, एमआईजी के एलआईजी और एच.आई.जी. इस तरह कुल 111 प्रकार के भवन जिनकी कीमत राशि रु. 28.85 लाख से 1.54 करोड़ तक है, इसकी बिक्री के लिए ब्रोशर जारी किया गया है।