CG High Court : गौतम भादुड़ी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने

CG High Court
रायपुर/नवप्रदेश। CG High Court : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति कर दी गई है। जस्टिस गौतम भादुड़ी नए चीफ जस्टिस बनाए गए हैं। वे जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी के रिटायरमेंट के बाद यह पद संभालेंगे।
बता दें कि केंद्र सरकार ने पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा को चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की थी। हालांकि ऐन वक्त पर आदेश बदल गया। जस्टिस भादुड़ी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे सीनियर हैं, इसलिए उन्हें ही चीफ जस्टिस (CG High Court) बनाने का आदेश जारी किया गया है।