CG helicopter joyride: 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों का हैलीकाप्टर जॉयराइड शुरू

CG helicopter joyride: 10वीं और 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों का हैलीकाप्टर जॉयराइड शुरू

CG helicopter joyride: Helicopter joyride for meritorious students of class 10th and 12th begins

CG helicopter joyride

रायपुर/नवप्रदेश। CG helicopter joyride: दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों का हैलीकाप्टर जॉयराइड शुरू मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टॉपर विद्यार्थियों को हैलीकाप्टर जॉयराइड कराने का वादा किया था माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्रों का हैलीकाप्टर जॉयराइड शुरू हो गया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाकर हैलीकाप्टर 2023 की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र छात्राएं कर रहे हैं हैलीकाप्टर जॉयराइड शुरू किया गया। 2022 में प्रावीण्य सूची के 125 मेधावी विद्यार्थियों को कराया गया था हैलीकाप्टर जॉयराइड।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *