CG Health Hepartment Recruitment : स्वास्थ्य विभाग में 525 पदों पर भर्ती शुरू, कोरोना वॉरियर्स को मिलेगा बोनस लाभ
CG Health Hepartment Recruitment
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 525 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को आगे (CG Health Hepartment Recruitment) बढ़ा दिया है।
इन पदों के लिए पहले से आयोजित परीक्षाओं के परिणामों के आधार पर चयन किया जाएगा, लेकिन इस बार कोरोना काल में सेवाएं देने वाले कर्मियों को विशेष वरीयता दी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के अनुसार, कोविड महामारी के दौरान शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में लगातार कम से कम छह माह तक सेवा देने वाले अस्थायी कर्मियों को चयन प्रक्रिया में बोनस अंक का लाभ मिलेगा। इस लाभ के लिए अभ्यर्थियों को अपने कार्य का अनुभव प्रमाणित कराना होगा, ताकि उनकी सेवा अवधि का विधिवत मूल्यांकन किया जा सके।
अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए संबंधित अभ्यर्थियों को उसी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आवेदन (CG Health Hepartment Recruitment) करना होगा, जहां उन्होंने महामारी के दौरान कार्य किया था। आवेदन के साथ कार्यादेश, जॉइनिंग रिपोर्ट और वेतन से जुड़े दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य रखा गया है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि अनुभव प्रमाण पत्र 14 से 29 जनवरी 2026 के बीच केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। तय अवधि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। दस्तावेजों का सत्यापन 30 जनवरी से 8 फरवरी तक किया जाएगा।
सत्यापन पूर्ण होने के बाद 10 से 18 फरवरी के बीच प्राविधिक मेरिट सूची जारी (CG Health Hepartment Recruitment) की जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थी को सूची पर आपत्ति हो, तो वे निर्धारित तिथियों में अपना दावा प्रस्तुत कर सकेंगे। सभी आपत्तियों के निराकरण के पश्चात अंतिम चयन सूची 10 मार्च 2026 को जारी की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को समय पर अवसर मिल सके। कोरोना काल में सेवा देने वाले कर्मियों के लिए यह भर्ती न सिर्फ रोजगार का मौका है, बल्कि उनके योगदान की औपचारिक स्वीकृति भी मानी जा रही है।
