Cg Handicrafts Board : विधायक चंदन कश्यप ने किया बांस शिल्प केन्द्र का अवलोकन

Cg Handicrafts Board : विधायक चंदन कश्यप ने किया बांस शिल्प केन्द्र का अवलोकन

Cg Handicrafts Board, MLA Chandan Kashyap, visited the Bamboo Craft Center,

Cg Handicrafts Board

-शिल्पियों को रोजगार हेतु सामग्री निर्माण के निर्देश

नारायणपुर/नवप्रदेश। Cg Handicrafts Board : छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक चंदन कश्यप ने नारायणपुर स्थित बांस शिल्प केन्द्र का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने संग्रहण कक्ष सहित अन्य स्थानों पर शिल्पियों द्वारा बनाये गए सामग्री को देखा और उनके कार्यो की सराहना की।

अवलोकन के दौरान विधायक ने शिल्पियों को रोजगार हेतु सामग्री निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंन अधिक से अधिक मशीन संचालन के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंन कहा कि शिल्पियों को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार का भी मौका दिया जाता है।


उल्लेखनीय है कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध बांस से यहां के शिल्पियों द्वारा विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का निर्माण किया जाता हैं और उनका विक्रय भी हो रहा है।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबत्ती नेताम, उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगरपालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडी राम वड्डे, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी दिनेश कुमार नाग सहित सहित जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed