CG Govt Paddy Bonus : कल सुशासन दिवस पर साय सरकार देगी किसानों को 3716 करोड़ 38 लाख रुपये बोनस

CG Govt Paddy Bonus : कल सुशासन दिवस पर साय सरकार देगी किसानों को 3716 करोड़ 38 लाख रुपये बोनस

CG CM Sai Achievement :

CG CM Sai Achievement :

अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम बेन्द्री में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों होगा धान बोनस वितरण का मुख्य समारोह

रायपुर/नवप्रदेश। CG Govt Paddy Bonus : कल मोदी की गारंटी का एक और वादा पूरा होगा। कल 12 लाख किसानों के खाते में दो साल का बकाया बोनस आएगा। 12 लाख किसानों को 3716 करोड़ से अधिक राशि का भुगतान प्रदेश की बीजेपी सरकार करने वाली है। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस वितरण का मुख्य समारोह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में दोपहर 01 बजे से रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम बेन्द्री में आयोजित होगा।

अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए श्री साय ने कहा कि, कल भारत रत्न अटल जी की जयंती पर धान बोनस वितरण समारोह है. यह समारोह अभनपुर जिले के बेंद्री में आयोजित होगा। जिसमें सीएम विष्णु देव साय समेत दोनों डिप्टी सीएम मौजूद होंगे। समरोह में रायपुर जिले के सभी मंत्री विधायक भी मौजूद रहेंगे। अटल जी की जयंती पर बीजेपी मना रही सुशासन दिवस 12 लाख से अधिक किसानों को दो साल का बकाया बोनस देगी। जिसके तहत 3716 करोड़ 38 लाख रुपये की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

कृषि एवं सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं विजय शर्मा करेंगे। कार्यक्रम में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत, विधायक अभनपुर इन्द्र कुमार साहू, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोती लाल साहू, आरंग विधायक खुसवंत साहेब, रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा, विधायक धरसींवा अनुज शर्मा एवं जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *