BREAKING : रायपुर, दुर्ग समेत पांच जिलों के इन निजी अस्पतालों से शासन ने कहा- अपने यहां 50 फीसदी…

cg govt order to private hospitals, 50 per cent oxygen bed reserved in cg private hospitals
cg govt order to private hospitals : संचालक स्वास्थ्य सेवाओं ने जारी किया आदेश
रायपुर/नवप्रदेश। cg govt order to private hospitals : राज्य शासन की ओर से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इलाज के लिए ऐहतियातन कदम उठाए गए हैं।
इसके तहत पांच जिलों के कुछ निजी अस्पतालों को अपने यहां के कोविड व नॉन कोविड युनिट मिलाकर बुल बिस्तरों के 50 फीसदी बेड को ऑक्सीजन की 24 घंटे उपलब्धता के साथ तैयार रखने के लिए कहा गया है।
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव व रायगढ़ के संबंधित अस्पतालों को संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
शासन (cg govt order to private hospitals) के आदेश के मुताबिक शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा चिह्नांकित निजी चिकित्सालयों में कोविड19 मरीजों के उपचार हेतु अस्पताल के कुल संचालित बिस्तरों में 50 फीसदी बिस्तरों में ऑक्सीजन की 24 घंटे उपलब्धता रखने हेतु अनुमति प्रदान की गई है।
अस्पतालों की सूची इस प्रकार है
