CG Govt Job 2020 : छग में 10वीं-12वीं आईटीआई, डिप्लोमा व इंजीनियरिंग वालों के लिए निकली बड़ी भर्ती, लिंक हिंदी में

CG Govt Job 2020 : छग में 10वीं-12वीं आईटीआई, डिप्लोमा व इंजीनियरिंग वालों के लिए निकली बड़ी भर्ती, लिंक हिंदी में

cg govt job 2020, cspgcl job, navpradesh,

cg govt job 2020

CG Govt Job 2020 : सीएसपीजीसीएल ने निकाली है भर्ती

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg govt job 2020)  में 10वीं, 12वीं+ आईटीआई, डिप्लोमा तथा इंजीनियरिंग उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए बड़ी सरकारी भर्ती निकली है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (cspgcl job) की ओर से ये नौकरियां दी जा रही  हैं। इन नौकरियों के लिए विज्ञापन 10-9-2020 को जारी  किया गया है। और विज्ञापन के मुताबिक इसके जारी होने के 30 दिन के भीतर इच्छुक अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ (cg govt job 2020)  में मिल रही इन नौकरियों के लिए अभ्यर्थी डाक द्वारा आवेदन कर सकते हैं या फिर सीधे पहुंचकर भी आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Job : छग में आकर्षक सैलरी वाली सरकारी भर्ती, यूजी-पीजी से लेकर 8वीं-5वीं पास को भी मौका, भरें ये फॉर्म

आवेदन को इस पते पर प्रेषित करना होगा-

मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण)

पी. जी. टी. आई

छग स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड

कोरबा पूर्व, जिला कोरबा, (छत्तीसगढ़) – 49677

चयन प्रक्रिया

इसे भी पढ़ें : BIG BREKAING : छत्तीसगढ़ में कोरोना के अलावा और एक संकट का भय, राजस्थान से आ रहे संकेत, अगले महीने…

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (cspgcl job) द्वारा अप्रेंटिस के पदों के लिए निकाली इस भर्ती में अभ्यर्थी का चयन उसके द्वारा अर्हकारी परीक्षा में तय प्रतिशत तथा  साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

ये दस्तावेज जरूरी

10-12वीं की अंकसूची की छायाप्रति

अर्हकारी परीक्षा- आईटीआई, डिप्लोमा  व इंजीनियरिंग की डिग्री की छायाप्रति

एससी, एसटी व ओबीसी के उम्मीदवारों को छग शासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति जरूरी  

नौकरी संबंधी संपूर्ण जानकारी व ऑफलाइन फार्म प्राप्त करने के लिए क्लिक करें – Link

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद तीसरे नंबर वाले Graduate Apprentice, Diploma Apprentice and ITI Trade Apprentice – CSPGCL वाले advertisement पर क्लिक करें।

https://youtu.be/hLcAuceiiLs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *