CG Got Disaster Fund From Center : छत्तीसगढ़ राज्य को आपदा से निपटने केंद्र ने दिया 181.60 करोड़ रुपए

CG Got Disaster Fund From Center : छत्तीसगढ़ राज्य को आपदा से निपटने केंद्र ने दिया 181.60 करोड़ रुपए

CG Got Disaster Fund From Center

CG Got Disaster Fund From Center

0 वित्त मंत्रालय ने 22 राज्यों को भेजे राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि के 7,532 करोड़ रुपये

रायपुर/नवप्रदेश डेस्क। CG Got Disaster Fund From Center : मिनिस्ट्री ऑफ फाइनांस(Union Home Ministry के व्यय विभाग ने आज राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि की राशि जारी की है। छत्तीसगढ़ समेत सभी 22 राज्यों के लिए 7,532 करोड़ रुपये बतौर आपदा निधि जारी किया गया है। उक्त राशि (Union Home Ministry) केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिशों के मुताबिक जारी की गई है।

जानकारी के मुताबिक देश भर में भारी बारिश के चलते दिशा निर्देशों में ढील दी गई है और पिछले वित्तीय वर्ष में राज्यों को प्रदान की गई(CG Got Disaster Fund From Center) राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा किए बिना ही राज्यों को तत्काल सहायता के रूप में राशि जारी की गई है। इसमें (CG Got Disaster Fund From Center) छत्तीसगढ़ को 181.60 करोड़ रुपए प्रदान किया गया है। सभी राज्यों को इन पैसों का उपयोग सिर्फ डिजास्टर मैनेजमेंट में उपयोग के निर्देश दिए गए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *