CG GOOD NEWS CORONA: तेजी से सुधर रहे कोरोना के आंकड़े, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए से दोगुनी

CG GOOD NEWS CORONA: तेजी से सुधर रहे कोरोना के आंकड़े, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए से दोगुनी

CORANA: PM's concern about third wave

CORANA


रायपुर। CG GOOD NEWS CORONA: छत्तीसगढ़ में अब तेजी से कोरोना के आंकड़े सुधर रहे है। प्रदेश में आज 1792 नये कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 40 लोगों की मौत हुई है। जबकि आज कुल 3244 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 31635 रह गयी है।


जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर- 94, दुर्ग- 36, राजनांदगांव- 33, बालोद- 30, बेमेतरा- 17, कवर्धा- 8, धमतरी- 66, बलौदाबाजार- 130, महासमुंद- 67, गरियाबंद- 32, बिलासपुर- 33, रायगढ़- 133, कोरबा- 69, जांजगीर- 166, मुंगेली- 20,, सरगुजा- 102, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 39, कोरिया- 99, सूरजपुर- 138, बलरामपुर- 66, जशपुर- 103, बस्तर- 53, कोंडागांव- 29, दंतेवाड़ा- 36, सुकमा- 90, कांकेर- 20, नारायणपुर- 20, बीजापुर- 60 और अन्य राज्य के 3 नए मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *