Big Breaking : चुनावी सभा मे मुख्यमंत्री बघेल ने कोरिया के साथ रायगढ़ को संभाग बनाने का किया वादा
सरकार बनते ही कर्जा माफ की दी गारंटी
बैकुंठपुर /कोरिया/ नवप्रदेश। विधानसभा बैकुंठपुर के पैलेस के पीछे ग्राउंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रात्रि 7 बजे कांग्रेस प्रत्याशी अम्बिका सिंहदेव के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित किया ।उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले चुनाव में रमन की गारंटी नही चला इस बार मोदी की गारंटी ले कर आये हैं जो कि जुमला है हमने पिछले चुनाव में जो वादा किया उसे सरकार बनते ही निभाया पहले चरण का मतदान हो चुका है दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को जिसमे आप सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले पहले चरण के चुनाव में भाजपा बुरी तरह से हार रही है।
इस बार पूरे छत्तीसगढ़ में पिछले विधानसभा चुनाव के जैसे इस बार भी कांग्रेस के पक्ष में लहर है। लेकिन दुसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी सिर्फ ठगने की काम करती है । वो जितने भी वादा किए सभी से मुकर गए।
आदिवासियों को जर्सी गाय देने की बात की थी वो भी नही दिया । उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी के प्रदेश चेहरे पर लोग विष्वाश करना छोड़ दिया तो मोदी जी अपने नाम का गारंटी दे रहे हैं। मोदी जी 15 लाख देने का बात कही थी लेकिन आज तक किसी के खाते में कुछ भी नही आया । मोदी ने कालाधन वापस करूँगा कहा था, लेकिन काला धन नही आया ।महामारी में कोरोना समाप्त करने के बजाय ताली बजवाया, थाली बजवाया, उसकी कोई गारंटी नही है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर लोगों को भरोसा है ।
उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ होगा, 3200 रुपये क्विंटल में धान खरीदी करेंगे । साथ ही महिला समूह के बहनों द्वारा लिया गया कर्जा माफ होगा , 200 यूनिट तक का बिजली माफ होगा , 500 रूपये में गैस सिलिंडर मिलेगा, तेंदूपत्ता में 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार दिया जायेगा, केंद्र सरकार मदद करे या ना करें छग में 17 लाख 50 हजार आवास बनाएंगे, 10 लाख तक मुफ्त ईलाज होगा, डॉ खूबचन्द बघेल योजना के तहत 10 लाख व 25 लाख तक विशेष योजना के तहत दुर्घटना में सरकार मुफ्त इलाज कराएगी, स्वामी आत्मनांद अंग्रेजी स्कूल खोला है उसी के तर्ज पर सभी हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल को बनाया जाएगा, कॉलेज आने जाने वाले छात्रों को 50 किलोमीटर से अधिक दूरी जाने वाले छात्रों को किराया देने की जरूरत नही है । सभी प्रकार की कॉलेज उसमें एडमिशन व टयूशन फीस नही लगेगा । सरकार बनते ही जाती जनगणना भी कराई जाएगी।
नए उद्यमी साथी को रोजगार के लिए सभी को50 हजार लोन का सब्सिडी दिया जाएगा । महिलाओं के लिए दीपावली के अवसर पर गृह लक्ष्मी योजना के तहत बिना भेदभाव के हर महिला को प्रत्येक साल 15 हजार दिया जाएगा। उन्होंने कहा हमारी द्वारा योजना में फर्म नही भरवाया जा रहा लेकिन भाजपा वाले फार्म भरवा रहे है । उन्होंने कहा कि भाजपा ठगने वाली सरकार है पर काग्रेस भरोसा लायक सरकार है। वही सरकार बनते ही कोरिया के साथ रायगढ़ को भी संभाग बनाने का वादा किया ।