CG Election 2023 : गुरु बालदास और उनके बेटे समर्थकों समेत बीजेपी में शामिल

CG Election 2023 : गुरु बालदास और उनके बेटे समर्थकों समेत बीजेपी में शामिल

CG Election 2023 :

CG Election 2023 :

रायपुर/नवप्रदेश। CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सतनामी समाज के गुरु बालदास बीजेपी में शामिल हुए है। दरअसल, गुरू बालदास साहेब SC सीटों पर अच्छी पकड़ रखते हैं। वहीं भाजपा भी CG Election 2023 : आदिवासियों और किसानों को साधने की कोशिश में लगी हुई है। ऐसे में भाजपा के लिए गुरू बालदास (Guru Baldas) का शामिल होना बेहतर साबित हो सकता है।

बीजेपी ने बताया कि सतनामी समाज के गुरु बालदास (Guru Baldas) कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हो गए हैं। गुरू बालदास के साथ बेटे खुशवंत साहेब (Khushwant Saheb) ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है।

पिता और बेटे ने एक हजार समर्थकों के साथ बीजेपी में एंट्री की है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur), पूर्व सीएम रमन सिंह (Dr. Raman Singh) समेत दिग्गज नेता मौजूद रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *