CG Election 2023 : रायपुर की चार सीटों के लिए कांग्रेस के 84 दावेदार आए सामने

CG Election 2023 : रायपुर की चार सीटों के लिए कांग्रेस के 84 दावेदार आए सामने

CG Election 2023 :

CG Election 2023 :

0 रायपुर दक्षिण से सबसे ज्यादा 35 और सबसे कम रायपुर ग्रामीण से 9 कांग्रेसी दावेदार

रायपुर/नवप्रदेश। CG Election 2023 : राजधानी रायपुर की चार विधानसभा सीटों के लिए आज कांग्रेसी दावेदारों में फार्म भरने की होड़ मची थी। वजह भी थी, क्योंकि आज आखरी दिन था दावेदारी का। आज दोपहर बाद तक रायपुर दक्षिण से सबसे ज्यादा 35 और सबसे कम रायपुर ग्रामीण से 9 कांग्रेसी दावेदारो ने वीधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है।

जानकारी के मुताबिक CG Election 2023 : कांग्रेस में टिकट के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन है। अंतिम दिन में राजाधानी रायपुर की चार सीटों से 35 दावेदार सामने आए है। दावेदारी देने वाले सबसे अधिक रायपुर दक्षिण सीट से है। अंतिम दिन में राजाधानी रायपुर की चार सीटों से 84 दावेदार सामने आए है। दावेदारी देने वाले सबसे अधिक रायपुर दक्षिण सीट से है। यहां से 35 दावेदार सामने आए है।

इसके अलावा रायपुर उत्तर विधानसभा से 26 दावेदारों ने आवेदन दिया है। वहीं रायपुर पश्चिम से 14 दावेदारों ने आवेदन दिया है। रायपुर ग्रामीण सीट की बात की जाए तो सबसे कम यहां से दावेदारी दी गई है। यहां पर 9 दावेदारों के आवेदन सामने आया है।

कल ब्लॉक स्तर की बैठक, सितंबर तक आएगी लिस्ट

कल से किसका नाम उम्मीदवार की लिस्ट में रखा जाएगा या किसको प्रत्याशी बनाया जाएगा, इस पर गहन विचार मंथन होगा। इस मसले पर चर्चा करने के लिए ब्लॉक स्तर में बैठकों का सिलसिला शुरू होगा। इसके पश्चात् कांग्रेस सिंतबर के पहले सप्ताह में संभावित दावेदारों का नाम सामने रख सकती है।

रायपुर उत्तर-दक्षिण से इंजिनियर दयाल की दावेदारी

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं अखिल भारतीय रिसर्च विभाग के छत्तीसगढ़ इकाई के सचिव मनीष दयाल ने आज रायपुर उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा से अपना दावा पेश किया।मनीष दयाल ईसाई समाज(गैर आदिवासी) से एकमात्र है जिन्होंने पार्टी से टिकट की मांग की है। मनीष दयाल 1998 से सक्रिय राजनीती में है।छात्र राजनीति एवम युवा कांग्रेस की राजनीती से मनीष दयाल से पूरे प्रदेश में अपनी पहचान स्थापित की है। यूथ कांग्रेस में मीडिया प्रभारी ,प्रभारी महामंत्री, प्रवक्ता आदि पदो में मनीष दयाल ने कार्य किया है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी में ये सचिव एवं प्रवक्ता की भूमिका अभी तक निभा रहे है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *