CG CORONA : रविवार को मिले 305 नए मरीज, 4 मौतें, दूसरे नंबर वाले दुर्ग से…

CG CORONA : रविवार को मिले 305 नए मरीज, 4 मौतें, दूसरे नंबर वाले दुर्ग से…

corona virus in cg, 557 new case, corona death in chhattisgarh,

corona virus in cg, 557 new case, corona death in

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg corona) में रविवार को एक बार फिर कोरोना के 300 से ज्यादा (more than 300) मरीज (patient) मिले। जबकि चार मौतें भी दर्ज की गई हैं। जबकि 261 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।

रविवार को हर दिन की तरह रायपुर से ही सर्वाधिक 161 मरीज मिले हैं। जबकि दुर्ग से 80, बिलासपुर से 18, बलौदाबाजार से 16, राजनांदगांव से 13, कांकेर से 5, मुंगेली, सूरजपुर व कबीरधाम से 2-2 मरीज मिले है।

जबकि बालोद, बेमेतरा, महासमुंद, सरगुजा, कोरिया व दंतेवाड़ा से 1-1 नए मरीज की पहचान की गई है। मृतकों में रायपुर से नयापारा निवासी 46 वर्षीय महिला, बलौदाबाजार से बिलाईगढ़ निवासी 38 वर्षीय महिला, सूरजपुर से 20 वर्षीय युवक तथा दुर्ग जिले के 72 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं।

दूसरे नंबर वाले दुर्ग से रायपुर का अंतर काफी ज्यादा

सोमवार को छत्तीसगढ़ (cg corona) में 300 से ज्यादा (more than 300) मरीज (patient) मिलने के साथ ही अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2502 हो गई है। इनमें सर्वाधिक 1214 एक्टिव केस रायपुर जिले में ही हैं।

जबकि 286 के साथ दुर्ग दूसरे नंबर पर है। ये अंतर भी रायपुर के लिए चिंता बढ़ाने वाला है। दोनों के बीच पॉजिटिव केस का अंतर 928 है। कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 7489 हो गया है। जबकि 4944 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 43 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *