CG Corona Increase : कोरोना ने बढ़ाई फिर चिंता, एक्टिव हुआ स्वास्थ्य अमला, नई गाइडलाइन जारी
रायपुर/नवप्रदेश। CG Corona Increase : प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना चिंता का विषय बनने जा रहा है। कोरोना के एक्टिव केस लगातार बढ़ते देख एक बार फिर स्वास्थ्य अमला भी सक्रिय हो गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एक बार फिर दिशा-निर्देश जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कुछ दिनों से रायपुर जिले (CG Corona Increase) में कोविड-19 संक्रमण की धनात्मकता दर में वृद्धि दर्ज को देखते हुए संक्रमण के प्रसार से बचाव और रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभागीय संचालक ने रायपुर जिले के कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने कहा है।
भीड-भाड़ वाले स्थानों में मास्क जरूरी
पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए मास्क के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाए, विशेषकर भीड-भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक सभागृह, कम हवादार वाले स्थानों इत्यादि में मास्क पहनने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया जाए। सभी पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 टीकाकरण की प्रिकॉशन डोज प्रदान किये जाने के लिए विशेष प्रयास करने भी कहा गया है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कोविड टीकाकरण केन्द्र स्थापित करने कहा गया है, जिससे हितग्राहियों को टीकाकरण सेवाएं सुलभता से उपलब्ध हो सके।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहा है कि अस्पतालों के ओपीडी एवं आईपीडी में आने वाले इन्फ्लूएंजा जैसे बीमारी से ग्रसित (Influenza Like Illness) और श्वसन के गंभीर बीमारी (Severe Acute Respiratiory IIlness) के प्रकरणों की अनिवार्य रूप से कोविड-19 के लिए जांच की जाए।
कोविड के अन्य लक्षणों (CG Corona Increase) जैसे- डायरिया इत्यादि के साथ भर्ती होने वाले मरीजों की भी कोविड-19 जांच अवश्य की जाए। इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए आम जनता को परस्पर भौतिक दूरी (Physical Distancing) और भीड़-भाड़ वाले स्थानों से यथा संभव बचाव के लिए विशेष प्रयास करने कहा गया है।