CG CORONA: कई जिलों में बिगड़े हालात, 132 मौत, 13500 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज..देखें लिस्ट..

CG CORONA: कई जिलों में बिगड़े हालात, 132 मौत, 13500 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज..देखें लिस्ट..

CG CORONA, Deteriorating conditions in many districts, 132 deaths due to corona, more than 13500 newly infected patients,

cg corona

रायपुर। CG CORONA: राज्य के जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। राजधानी रायपुर के साथ दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा, बलौदाबाजार के साथ कई जिलों में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है। कोरोना (CG CORONA) की रफ्तार को करने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है लेकिन संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा। राज्य में संक्रमण के मामले बढऩे के साथ-साथ मौतों के आंकड़े भी अब डराने लगे है। प्रदेश में आज 13576 नए कोरोना मरीज मिले, इतना ही नहीं बीते 24 घंटे में 132 मरीजों की मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ (CG CORONA) में अब तक 4 लाख 56 हजार 873 संक्रमित हुए हैं, अब तक 5031 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में आज 4436 मरीज डिस्चार्ज हुए है। जबकि अब तक 3 लाख 52 हजार 986 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 98856 है।

जिलेवार मरीजों की संख्या में

रायपुर-3442, दुर्ग- 1591 राजनांदगांव- 1132, बालोद- 357, बेमेतरा- 641,कवर्धा- 452, धमतरी- 332 बलौदाबाजार- 801,महासमुंद- 246, गरियाबंद- 312, बिलासपुर- 829, रायगढ़- 413, कोरबा- 638, जांजगीर- 465, मुंगेली- 256, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-119, सरगुजा- 208, कोरिया- 184, सूरजपुर- 240, बलरामपुर- 129, जशपुर- 295, बस्तर- 173, कोंडागांव- 82, ,दंतेवाड़ा- 58, सुकमा- 16, कांकेर- 143, नारायणपुर- 12, बीजापुर- 10 ईधर रायपुर में कल की तुलना में आज 58 मौत हुई है, जबकि दुर्ग में 14, महासमुंद में 5, बिलासपुर में 10, रायगढ़ में 4, राजनांदगांव में 4 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *