CG CORONA : एक्टिव 627 मरीज, 0.18% रही संक्रमण दर…
रायपुर/नवप्रदेश। CG CORONA : राज्य में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे धीमी होती जा रही है। लोगों की जागरूकता के साथ लगातार टीकाकरण इसका मुख्य कारण है, लेकिन लोग कब तक इन सावधानियों का पालन करेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा। हालांकि, राज्य में कोरोना की रिपोर्ट का आकलन करें तो मंगलवार की तुलना में बुधवार को ज्यादा मरीज मिले हैं।
बुधवार को राज्य भर में जहां 52 नए कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं एक दिन पहले यानी मंगलवार को यह 47 थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले हफ्ते कोरोना की संक्रमण दर 0.18 फीसदी रही है। डॉक्टर मान रहे हैं कि कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को दिन भर में 34 हजार 863 लोगों की कोराना जांच हुई। इस दौरान 52 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस मान से संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग का कहना है, 18 से 24 अगस्त के बीच कोरोना की औसत संक्रमण दर 0.18 रही है। पिछले सप्ताह सबसे कम संक्रमण दर 24 अगस्त को 0.13 प्रतिशत रही है। 21 अगस्त को यह दर सबसे अधिक रही। उस दिन संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत रही थी।
शाून्य वाले जिलों की संख्या हुई कम
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में एक बात और सामने आई कि प्रदेश में शून्य संक्रमण वाले जिलों की संख्या कम हो गई है। बुधवार को ऐसे जिलों की संख्या केवल 9 रही। इन जिलों में बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद, कोरबा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और कांकेर शामिल है। मंगलवार को ऐसे जिलों की संख्या 10 थी। इनमें इनमें राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, धमतरी, बलौदा बाजार, महासमुंद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर और कांकेर जिले शामिल थे। वहीं रविवार-सोमवार तक शून्य संक्रमण दर वाले जिलों की संख्या 12 से 16 तक थी।
78 ठीक हुए, मौत नहीं
बुधवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना (CG CORONA) संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं कुल 78 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इनमें से 49 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। वहीं 29 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब तक 9 लाख 90 हजार 100 लोग इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं 13 हजार 555 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।
संख्या में बढ़ोतरी पर रफ्तार कम
छत्तीसगढ़ (CG CORONA) में अब केवल 627 मरीजों का ही इलाज चल रहा है। यह इस साल की सबसे कम संख्या है। मंगलवार को यह संख्या 653 थी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक 10 लाख 4 हजार 282 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। हांलाकि रफ्तार काफी कम हो चुकी है।