CG Corona: रविवार को 74 नए मरीज, रायपुर 'टॉप' 5 में, चौंका रहा रिपीट पॉजिटिव |

CG Corona: रविवार को 74 नए मरीज, रायपुर ‘टॉप’ 5 में, चौंका रहा रिपीट पॉजिटिव

cg corona, 74 new patient, raipur, navpradesh,

cg corona, raipur

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg corona) में रविवार को कोरोना के कुल 74 नए मरीज (74 new patient) सामने आए हैं। इनमें रायपुर (raipur) से सर्वाधिक 35 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही एक्टिव पॉजिटिव केस के मामले में रायपुर जिला 70 भर्ती मरीजों के साथ पांचवें नंबर पर आ गया है।

रविवार को राज्य कोविड कमांड सेंटर की ओर से जारी मीडिया बुलेटिन के मुताबिक रायपुर से 35, दुर्ग से 13, कोरबा से 9, बलरामपुर से 5, कवर्धा व महासमुंद से 4-4, बलौदाबाजार से 3, जांजगीर से 2 तथा राजनांदगांव से 1 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ (cg corona) में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 803 हो गई है। कुल मामले बढ़कर 1073 हो गए है। इनमें से 266 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक 4 मौतें दर्ज की गई है।

‘टॉप’ 5 में ऐसे आया रायपुर

रविवार को जारी मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, सबसे ज्यादा एक्टिव पॉजिटिव केस बलौदाबाजार में 89 हैं। इसके बाद 74 नए मरीजों (74 new patients) के साथ कोरबा दूसरे नंबर पर है। फिर बिलासपुर व जशपुर तीसरे व चौथे नंबर पर है, जहां क्रमश: 73 व 72 एक्टिव मरीज हैं। इसके बाद 70 एक्टिव केस के साथ रायपुर (raipur) पांचवें नंबर पर है। यानी धीरे-धीरे रायपुर में भी संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है, जो राजधानी वासियों के लिए चिंता की बात है।

आंकड़ों को लेकर हो रहा कन्फ्यूजन

सोमवार को छत्तीसगढ़ (cg corona) में कोरोना मरीजों के आंकड़ों को लेकर एक समय केे लएि कन्फ्यूजन की स्थिति भी बनी। एम्स की ओर से दो ट्वीट कर बताया गया कि राज्य में 82 नए मरीज मिले हैं। इनमें पहले ट्वीट के 59 (जिसमें अकेले रायपुर केे 36 मरीज बताए गए थे) व दूसरे ट्वीट के 23 (जिसमें अकेले रायपुर केे फिर 11 मरीज बताए गए थे) शामिल हैं। लेकिन रात करीब 9:30 बजे राज्य कोविड कमांड सेंटर की ओर से जारी मीडिया बुलेटिन में स्पष्ट किया गया रायपुर से रविवार को 35 ही नए मरीज मिले। वहीं एम्स के 82 के विरुद्ध बुलेटिन में कुल आंकड़ा 74 का बताया गया। अनौपचारिक तौर बाकी के सैंपल की पॉजिटिव आई रिपोर्ट को रिपीट पॉजिटिव बताया गया।

ये कहते हैं विशेषज्ञ

विशेषज्ञों की मानें तो रिपीट पॉजिटिव का मतलब है जो पेशेंट अस्पताल में पहले से भर्ती है या जिसको छुट्टी दे दगी गई उसकी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आना। खास बात यह भी है कि राज्य में जब कोरोना के शुरुआती मामले आ रहे थे तब रिपीट पॉजिटिव की रिपोर्ट जारी नहीं की जाती थी। लिहाज तालमेल के अभाव की चर्चा जोर पकडऩे लगी है। यह भी नहीं बताया जा रहा है कि जो रिपीट पॉजिटिव आ रहे हैं वे अस्पताल में भर्ती ही है या उन्हें छुट्‌टी दे दी गई है।

रायपुर में एक दिन में पहली बार मिले इतने मरीज

रायपुर में पहली बार एक ही दिन में इतने मरीज मिले हैं। इसके पहले आंकड़ा दहाई तक जरूर गया था, लेकिन रविवार को 35 मरीज आना रायपुरवासियों के लिए संकेत है कि उन्हें भी अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed