BIG BREAKING : छग में 4563 नए केस, 28 मौतें, अब रायपुर, दुर्ग से आगे…

BIG BREAKING : छग में 4563 नए केस, 28 मौतें, अब रायपुर, दुर्ग से आगे…

cg corona 2021, corona cases increase in chhattisgarh,

cg corona 2021, corona cases increase in chhattisgarh,

CG Corona 2021 : कोविड से हुई मौतें 8 हैं


रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg corona 2021) में कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहा है। मंगलवार के बाद लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी चिंता बढ़ाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। रात 8 बजे तक की स्थिति में प्रदेश में 4563 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

जबकि 28 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। जिसमें कोविड से हुई मौतें 8 हैं और कोमॉर्बिडिटी वाले 20 मरीजों की मौत हुई। सर्वाधिक 9 मौतें रायपुर में दर्ज की गई है। जबकि 7 मौतों के साथ दुर्ग दूसरे नंबर पर है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 25529 हो गए हैं।

जबकि होम आइसोलेशन व अस्पताल से ठीक हुए मरीजों की संख्या 839 रही। रायपुर से 1291 मरीज मिले हैं। जबकि दुर्ग में 1199 मरीज मिले हैं। जबकि अब तक रायपुर से ज्यादा मरीज दुर्ग में मिल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *