CG Chamber Of Commerce : अध्यक्ष पारवानी ने कहा- साथी परियोजना किसान-उद्यमियो के लिए गेम चेंजर

CG Chamber Of Commerce : अध्यक्ष पारवानी ने कहा- साथी परियोजना किसान-उद्यमियो के लिए गेम चेंजर

CG Chamber Of Commerce :

CG Chamber Of Commerce :

रायपुर/नवप्रदेश। CG Chamber Of Commerce : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने साथी परियोजना को किसान-उद्यमियो के लिए गेम चेंजर बताया है।

रायपुर में साथी परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक संचालक अनुसंधान सेवाऐं इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि इंदिरा गाँधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर में साथी परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक संचालक अनुसंधान सेवाऐं इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

जिसमे चेंबर अध्यक्ष समेत चेंबर प्रतिनिधि मंडल चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, राम मंधान (डूमर तराई व्यापारी संघ अध्यक्ष), मंत्री निलेश मुंधडा एवं इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, नाफेड नईदिल्ली, फीफा साथी टेक्नोप्रेन्योर्स प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास लिमिटेड, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन रायपुर, छत्तीसगढ उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, हैन्डीकाफ्ट बोर्ड तथा सेरीकल्चर विभाग के विभिन्न पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

नाफेड द्वारा देश के कृषको की आय दोगुना करने, आत्म निर्भर भारत को बढ़ावा देने तथा मेक इन इंडिया को बढावा देने के दृष्टिकोण से साथी परियोजना संपूर्ण भारत मे प्रारम्भ की गई है। योजना अंतर्गत संपूर्ण भारत के प्रत्येक जिले मे साथी बाजार स्थापित किये जावेगें। यह सभी साथी बाजार आपस मे एक दूसरे से नेटवर्क के माध्यम से जुड़े रहेगें।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के कृषको एवं उद्यमियो को योजना का लाभ देने के दृष्टिकोण से नाफेड के साथ अनुबंध निष्पादित कर योजना के क्रियान्वयन हेतु इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय, रायपुर को लीड एजेंसी तथा छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड, रायपुर को सहयोग एजेंसी बनाया गया है।

योजना के सफल संचालन हेतु राज्य स्तर पर कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता मे तथा जिलो मे कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि योजना के सफल संचालन के लिए राज्य एवं जिला स्तरीय समिति मे छत्तीसगढ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों को शामिल किया जावेगा।

3 से 5 एकड़ में खुलेगा साथी बाजार

तीन से पांच एकड भूमि पर साथी बाजार स्थापित किये जावेगें। साथी बाजार के संचालन हेतु प्रत्येक जिले मे दस हजार महिलाओ का किसान उत्पादक कंपनी के रूप में गठन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से किया जावेगा।

प्राथमिक रूप से मिलेट्स उत्पादों के साथ स्थानीय उत्पादों को प्रत्येक साथी बाजार में स्थान दिलाने चेंबर सहयोगात्मक भूमिका निभाएगा साथ ही मॉर्डन रिटेल आउटलेट, फूड कोर्ट, एंटरटेनमेन जोन, एग्रीमॉल, कृषि सहायता केन्द्र, माइको फाइनेंस, इंन्श्योरेंस सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, दराज बाजार, ब्यूटीपार्लर, टेली मेडिसिन सेंटर, जेनरिक मेडिसिन सेंटर, संजीवनी केन्द्र, डेयरी फेडरेशन, प्याज संग्रहण यूनिट, कोल्ड स्टोरेज (5000 मीट्रिक टन), मिनि थियेटर एवं स्थानीय उद्यम तथा अन्य उद्यम चैम्बर ऑफ कॉमर्स छत्तीसगढ़ के सहयोग एवं मार्गदर्शन मे खोले जावेगें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *