रायपुर एसएसपी समेत छग कैडर के ये 5 आईपीएस केंद्र में डीआईजी इंपेनल

रायपुर एसएसपी समेत छग कैडर के ये 5 आईपीएस केंद्र में डीआईजी इंपेनल

cg cadre ips impaneled dig in centre, five ips officers, raipur ssp arif hussain, navpradesh,

cg cadre ips impaneled dig in centre, raipur ssp arif hussain

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg cadre ips impaneled dig in centre) से पहली बार पांच आईपीएस अफसर (five ips officers) केंद्र में डीआईजी इंपेनल हुए हैं।

छत्तीसगढ़ (cg cadre ips impaneled dig in centre) इन अफसरों के नाम टीआर पैकरा, एचआर मनहर, अमरेश मिश्रा, शेख आरिफ हुसैन (raipur ssp sheikh arif hussain) और राहुल भगत हैं। यह पहली बार हुआ है जब छत्तीसगढ़ (cg cadre ips impaneled dig in centre) के पांच आईपीएस अफसरों को केंद्र सरकार में डीआईजी इंपेनल किया गया है।

खास बात यह भी है कि इन पांच अफसरों में 2005 बैच के ही तीन आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। बुधवार को संपन्न हुई केंद्रीय पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में इस संबंध का फैसला लिया गया। उल्लेखनीय है कि टीआर पैकरा छत्तीसगढ़ कैडर के 2002 बैच के, एचआर मनहर 2004 बैच के व अमरेश मिश्रा, शेख आरिफ हुसैन व राहुल भगत 2005 बैच के आईपीएस अफसर हैं।

जानें कौन कहां है पदस्थ

पैकरा एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद पर हैं वहीं मनहर दुर्ग बटालियन में पोस्टेड हैं। शेख आरिफ हुसैन (raipur ssp sheikh arif hussain) रायपुर में बतौर एसएसपी और अमरेश मिश्रा तथा राहुल भगत डेपुटेशन पर दिल्ली में सेवाएं दे रहे हैं। राहुल भारत सरकार के लेबर विभाग में डायरेक्टर हैं जबकि अमरेश एसपी एनआईए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *