CG Budget : जिला-पंचायत पदाधिकारियों का बढ़ा मानदेय, विधायक निधि भी |

CG Budget : जिला-पंचायत पदाधिकारियों का बढ़ा मानदेय, विधायक निधि भी

CG Budget: Increased honorarium of district-panchayat officials, MLA fund too

CG Budget

रायपुर/नवप्रदेश। CG Budget : सीएम भूपेश बघेल ने अपने बजट के दौरान छत्तीसगढ़ के तमाम विधायकों को उनके क्षेत्र के विकास कार्य करने के लिए दी जाने वाली विधायक निधि को बढ़ाने की घोषणा की है। सीएम ने सदन में अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ किया जाएगा।विधायक निधि के आलावा सीएम भूपेश बघेल ने जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में वृद्धि की भी घोषणा बजट भाषण एक दौरान की है।

जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया है। इसके साथ ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10000 से बढ़ाकर 15000 और जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10000 प्रति माह किया गया है।

जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान

जनपद पंचायत विकास निधि योजना में 66 करोड़ का प्रावधान

जिला पंचायत जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के मानदेय में की गई वृद्धि

जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया

जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 10000 से बढ़ाकर 15000 किया गया

जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6000 से बढ़ाकर 10000 प्रति माह किया गया

चिराग परियोजना के लिए 200 करोड़ का (CG Budget) प्रावधान
गन्ना खरीदी के लिए 112 करोड़ का प्रावधान

कृषक समग्र योजना के लिए 27 करोड़ का प्रावधान
फूलों की खेती के लिए अनुदान दिया जाएगा
खाद्य पदार्थों की जांच के लिए लैब स्थापित होगा

जगरगुंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अहिवारा में एनआरसी की स्थापना हेतु 45 पदों का सृजन

अंबिकापुर एवं कांकेर मेडिकल कॉलेज में उपकरण क्रय हेतु 37 करोड़ का प्रावधान

रायपुर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी विभाग में डेढ़ सौ पदों के सृजन हेतु प्रावधान

मेडिकल कॉलेज रायपुर में स्नातक छात्र छात्राओं के हॉस्टल निर्माण तथा कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु 10.50 करोड़ का प्रावधान

खैरागढ़ में 50 बिस्तर सिविल अस्पताल के भवन निर्माण हेतु प्रावधान
खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने राजीव युवा मितान क्लब के लिए 75 करोड़ का प्रावधान

ग्रामीण क्षेत्रों में 11664 एवं नगरीय क्षेत्रों में 1605 क्लबों का किया जाएगा गठन

रायपुर के लाभांडी में निर्माणाधीन टेनिस अकादमी में सेटअप एवं फर्नीचर उपकरण हेतु 1करोड़ 70 लाख का प्रावधान
रायपुर विधानसभा: मोर जमीन मोर मकान एवं मोर मकान मोर चिन्हारी योजनाओं के लिए 450 करोड़ का प्रावधान

नगरीय निकायों (CG Budget) के संपत्ति के ऑफसेट मूल्य को कलेक्टर गाइडलाइन में निर्धारित दर से 30% कम करने की घोषणा

मिशन अमृत 2.0 के तहत समस्त घरों में नल कनेक्शन प्रदान करने हेतु 200 करोड़ का प्रावधान
मुख्यमंत्री ने विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ करने की घोषणा की। विधायकों ने जोरदार तालियों के साथ इसका स्वागत किया।
हिंदी माध्यम के 32 स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रारंभ करने की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *