CG Budget Breaking : छत्तीसगढ़ में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, CM ने की घोषणा |

CG Budget Breaking : छत्तीसगढ़ में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, CM ने की घोषणा

CG Budget 2022: Old pension scheme will be implemented in Chhattisgarh, CM announced

CG Budget 2022

रायपुर/नवप्रदेश। CG Budget 2022 Breaking : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में अपना चौथा आम बजट (CG Budget 2022) पेश कर रहे है। इस बजट में उन्होंने छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए बड़ा ऐलान किया। सीएम भूपेश ने अपने बजट भाषण के दौरान पुरानी पेंशन योजना को छत्तीसगढ़ में फिर से लागू करने की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक इस योजना से 2004 के बाद भर्ती दो (CG Budget 2022) लाख 96 हजार अधिकारी, कर्मचारी लाभान्वित होंगे। कर्मचारी संघों की ये पुरानी मांग थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिछले महीने पेंशन योजना लागू करने की घोषणा के बाद यहां भी हलचलें तेज हो गई थीं। जिसके बाद आज भूपेश बघेल की सरकार ने अपने बजट में इसे शामिल किया है।

इधर पुरानी पेंशन योजना लागू होने से (CG Budget 2022) कर्मचारियों में जबरदस्त खुशी का माहौल बना हुआ है। विधानसभा में मुख्यमंत्री की घोषणा करते ही अधिकारी कर्मचारी झूम उठे। जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा की, वैसे ही कर्मचारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ी और उन्होंने एक दूसरे क बधाइयां दी। इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में कर्मचारियों ने इस ख़ुशी के मौके पर ही होली खेल कर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *