CG Budget : पुलिस विभाग के लिए ऐलान, बस्तर संभाग में बनेगा नया कैडर |

CG Budget : पुलिस विभाग के लिए ऐलान, बस्तर संभाग में बनेगा नया कैडर

CG Budget: Announcement for Police Department, new cadre will be formed in Bastar division

CG Budget

रायपुर/नवप्रदेश। CG Budget : पुलिस विभाग के लिए भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बार के बजट में कई महत्वपुर्ण घोषणाएं की है। इनमें बस्तर संभाग में सालों से काम कर रहे सहायक आरक्षकों के लिए सीएम बघेल ने बड़ा ऐलान किया है।

बजट में बस्तर संभाग में कार्यरत सहायक आरक्षकों को वेतन भत्तों तथा पदोन्नति का लाभ देने के लिये डिस्ट्रिक्ट स्ट्राइक फोर्स से नवीन कैडर का गठन का ऐलान किया गया है। इसके आलावा बजट (CG Budget 2022) में मानव तस्करी की रोकथाम हेतु राज्य स्तर पर एन्टी ह्यूूमन ट्रैफिकिंग ब्यूरो, सतर्कता सेल एवं शिकायत सेल के गठन हेतु 23 नवीन पदों के सृजन का प्रावधान भी किया गया है।

पुलिस विभाग के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान

  1. नव गठित जिलों (मानपुर-मोहला-चौकी, सक्ती, सारंगढ-बिलाई गढ़ एवं मनेन्द्रगढ़) की स्थापना हेतु 1 हजार 100 नवीन पदों के सृजन का प्रावधान।
  2. जिला बिलासपुर एवं जगदलपुर में एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था हेतु 114 नवीन पदों के सृजन का प्रावधान।
  3. 03 नवीन पुलिस चौकी क्रमशः भैंसा जिला रायपुर, घटारानी जतमई जिला गरियाबंद, राहूद जिला जांजगीर की स्थापना हेतु 99 पदों के सृजन का प्रावधान।
  4. 05 पुलिस चौकी क्रमशः मारो जिला बेमेतरा, जेवरा-सिरसा जिला दुर्ग, नैला जिला जांजगीर चाम्पा, खरसिया जिला रायगढ़ एवं वाड्रफनगर जिला बलरामपुर का थाने में उन्नयन हेतु 226 नवीन पदों के सृजन का प्रावधान।
  5. 300 नग बुलेट प्रूफ जैकेट क्रय हेतु तीन करोड, वाटर कूलर क्रय हेतु 1 करोड़ 58 लाख तथा समस्त थानों में सीसीटीव्ही कैमरा सह उपकरण हेतु 25 करोड़ का प्रावधान।
  6. शहीदों के सम्मान हेतु रायपुर में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति स्मारक की स्थापना, पुलिस मेमोरियल टॉवर व व अन्य निर्माण कार्याें के लियें 1 करोड़ का प्रावधान।
  7. पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सेक्टर 29 में निर्मित 320 आवास गृहों को क्रय करने हेतु 65 करोड़ का प्रावधान।
  8. 9 जेलों में 50-50 बंदी क्षमता के बंदी बैरक निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्याें हेतु 16 करोड़ 96 लाख का प्रावधान।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *