CG Breaking CBI Director Reached Raipur : पहली बार CBI निदेशक का रायपुर दौरा, लंबित मामलों की होगी समीक्षा…

CG Breaking CBI Director Reached Raipur : पहली बार CBI निदेशक का रायपुर दौरा, लंबित मामलों की होगी समीक्षा…

CG Breaking CBI Director Reached Raipur :

CG Breaking CBI Director Reached Raipur :

रायपुर/नवप्रदेश। CG Breaking CBI Director Reached Raipur : सीबीआई के डायरेक्टर प्रवीण सूद अब से कुछ देर पहले रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर डीजीपी अशोक जुनेजा और रायपुर आईजी ने उनकी अगुवानी की। एक लंबे अर्से बाद सीबीआई के किसी डायरेक्टर का पहला दौरा होगा। रायपुर में एजेंसी के भ्रष्टाचार निरोधक विंग का दफ्तर है।

वे यहां लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। और हाईकोर्ट में दायर कुछ याचिकाओं में की गई सीबीआई जांच की मांग के संदर्भ में एजेंसी की ओर से रिप्लाई पर भी चर्चा करेंगे।

हाल में ईडी ने शराब घोटाले और ननकीराम कंवर ने पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। हालांकि राज्य में सीबीआई के प्रवेश पर सरकार ने 2019 से रोक लगा रखा है लेकिन सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *