CG BOARD 10th, 12th RESULT: 10वीं में जशपुर की सिमरन और 12वीं में महक ने किया टॉप…

CG BOARD 10th, 12th RESULT
रायपुर/नवप्रदेश। CG BOARD 10th, 12th RESULT: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। कक्षा 10वीं में जशपुर की सिमरन सब्बा ने टॉप किया वहीं कक्षा 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने टॉप किया है।
इस बार परीक्षा कक्षा 10वीं में 75.61 प्रतिशत छात्र सफल हुए है वहीं कक्षा 12 वीं 80.74 प्रतिशत ने छात्र पास हुए है। इस बार भी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने ही बाजी मारी है। पिछले लगातर तीन साल से छात्राओं के रिजल्ट में बेहतर परीणाम मिले है।
कक्षा 10वीं में टॉप तीन
- सिमरन सब्बा – 99.5 प्रतिशत
- होनिशा- 98.83 प्रतिशत
- श्रेयांश कुमार यादव- 98.33
कक्षा 12वीं में टॉप तीन
- महक अग्रवाल – 97.40 प्रतिशत
- कोपल अंबस्ट -97 प्रतिशत
- प्रीती- 96.80 प्रतिशत
इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा (CG BOARD 10th, 12th RESULT) के लिए 6.10 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्टे्रशन किया था जिसमें से कुल 3 लाख 42 हजार 511 छात्रों ने परीक्षा दी है। वहीं कक्षा 12वीं के लिए 2 लाख 54 हजार 906 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है।