CG BJP Politics 2023 : आज शाम पहुंचेंगे पर्यवेक्षक, कल 12 बजे होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
रायपुर/नवप्रदेश। CG BJP Politics 2023 : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा आज शाम पहुंचेंगे बीजेपी पर्यवेक्षक, कल 12 बजे होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक। चर्चा के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी मुहर। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जी-जान से मेहनत की है। सभी को ऐतिहासिक जीत की बधाई।
लगातार देश के प्रधानमंत्री मोदी जी, नड्डा, अमित शाह ने हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। बीजेपी विधायक दल की बैठक कल निर्धारित हुई है। पार्टी ने 3 पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं जो विधायक दल की बैठक लेंगे।
छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को बनाया है। बताएंगे कि, राष्ट्रीय नेतृत्व ने किसे मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है। बीजेपी विधायकों को बैठक में शामिल होने की सूचना भेज दी गई है। विधायकों से रायशुमारी के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा।
बताते हैं कि मुख्यमंत्री के लिए 4 नाम चल रहे हैं, लिहाजा पर्यवेक्षक विधायकों से वन-टू-वन चर्चा भी कर सकते हैं। इसके अलावा हाईकमान से अगर कोई नाम तय किया गया होगा तो पर्यवेक्षक उस नाम को भी विधायक दल में रख सकते हैं।
पार्टी छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने के मूड में नहीं है। पार्टी पहले ही एक आदिवासी को राष्ट्रपति का पद देकर खुद को आदिवासी हितैषी साबित कर चुकी है।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा है कि बीजेपी ने जिन राज्यों में जीत हासिल की है वहां डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार या रविवार को पर्यवेक्षकों का कार्यक्रम तय होगा।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी कहा
मुख्यमंत्री कौन होगा यह कल (10 दिसंबर) शाम तक साफ हो सकता है। बीजेपी विधायक दल की़ बैठक दोपहर 12 बजे होगी। इसमें बीजेपी की ओर से नियुक्त किए गए तीनों पर्यवेक्षक शामिल होंगे। तीनों पर्यवेक्षक शनिवार शाम तक रायपुर आ सकते हैं। वहीं, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, मनसुख मांडविया और नितिन नबीन रविवार को रायपुर पहुंचेंगे।
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत और जनता के समर्थन पर बहुत कुछ कहा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष, सांसद अरुण साव ने…सुनिए क्यों दिया जनता को धन्यवाद… @ArunSao3 @caamitchimnani @PMOIndia @drramansingh @ChhattisgarhCMO @caamitchimnani @SushilAnandCG @BJP4CGState @BJP4India @OmMathur_bjp pic.twitter.com/NyFvyKBiGh
— Nav Pradesh (@Navpradesh) December 9, 2023