CG BJP Politics 2023 : बीजेपी की अनदेखी से भीमा मंडावी की बेटी और पूर्व मंत्री भगत दुखी
पूर्व मंत्री भगत, समर्थकों से चर्चा करते हुए रोने लगे, भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी बोलीं पिता की शहादत भूल गई भाजपा
रायपुर/नवप्रदेश। CG BJP Politics 2023 : बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद से जिन विधायक, मंत्री और विधायक परिवार को टिकिट नहीं दी गई है उनका गुस्सा, दुःख और दर्द बाहर आ रहा है।
पूर्व मंत्री और जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेशराम भगत के अलावा नक्सली हमले में मारे गए बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की बेटी का वीडियो चर्चा का विषय है।
पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने एक वीडियो जारी कर मां ओजस्वी मंडावी को टिकट नही देने पर भाजपा को पिता के बलिदान याद दिला दी। साथ ही मां को टिकट नही मिलने पर उनकी शहादत का अपमान बताया है। पिता की मौत के बाद मां ओजस्वी पार्टी में भी सक्रिय रहीं।
वहीँ टिकट नहीं मिलने से दुखी हुए पूर्व मंत्री भगत, समर्थकों से चर्चा करते हुए कैसे फफक पड़े..पूर्व मंत्री भगत का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। भगत समर्थकों से रट हुए कह रहे हैं रोते हुए कहा कि, अब नहीं हुआ तो जशपुर अब गया। दरअसल, जशपुर विधानसभा से पूर्व मंत्री गणेशराम टिकट मांग रहे थे।
इसी तरह स्वर्गीय भीमा मंडावी की बेटी का भी टिकिट के लिए दुःख बयान करता वीडियो सोशल मिडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। सामने आया है। जिसमें वे फफक फफककर रोते हुए
दीपा ने कहा कि, मेरे पिता ने भाजपा के लिए अपना बलिदान दे चुके हैं। बता दें बीजेपी ने पहली सूची में 21 उम्मीदवार मैदान में उतारे, वहीं दूसरी लिस्ट जारी करके 64 प्रत्याशियों को मौका दिया। कुल मिलाकर 85 सीटों पर नाम सामने आ चुके हैं।
बता दें, 2018 के विधानसभा चुनवा के वक्त दंतेवाड़ा सीट से स्वर्गीय भीमा मंडावी ने जीत हासिल की थी। उस वक्त वे विधायक चुने गए थे। इसी बीच लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमले में उनकी जान चली गई थी। उनकी पत्नी ओजस्वी मंडावी को उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया गया था। लेकिन ओजस्वी हार गईं थीं।