CG Big News : महादेव सट्टा एप मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपियों की ED रिमांड 7 दिन बढ़ी

CG Big News : महादेव सट्टा एप मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपियों की ED रिमांड 7 दिन बढ़ी

CG Big News :

CG Big News :

रायपुर/नवप्रदेश। CG Big News : प्रवर्तन निदेशालय की रायपुर यूनिट टीम को एक बार फिर महादेव एप सट्टेबाजी मामले में फंसे ASI समेत 4 आरोपियों की रिमांड मिल गई है। ईडी की गिरफ्त में आए चार आरोपियों को 7 दिन की ईडी की रिमांड में रखा जायेगा।

कोर्ट में आज सभी आरोपी को 5 सितंबर तक ईडी की कस्टडी में रखने का फैसला हुआ। गौरतलब हो कि सभी की 6 दिन की पहली रिमांड आज मंगलवार को पूरी हुई थी।

इन सभी पर मनी लॉन्ड्रिंग और महादेव एप के जरिये सट्टा के अवैध काम से जुड़े होने का आरोप ED ने लगाया है।

You may have missed