CG Bandh Updated : बंद के दौरान आगजनी...ब्लास्ट से दहला इलाका...अरुण साव गिरफ्तार...IG ने संभाला मोर्चा...देखें VIDEO

CG Bandh Updated : बंद के दौरान आगजनी…ब्लास्ट से दहला इलाका…अरुण साव गिरफ्तार…IG ने संभाला मोर्चा…देखें VIDEO

CG Bandh Updated: Arson during the bandh...Blast rocked the area...Arun Sao arrested...IG handled the front...see VIDEO

CG Bandh Updated

बेमेतरा/नवप्रदेश। CG Bandh Updated : बेमेतरा में हिंसक घटना और एक युवक की हत्या के विरोध में सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद किया गया। साजा से बिरनपुर पहुंचने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव गिरफ्तार कर लिए गए हैं। वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे लेकिन इससे पहले वे अरेस्ट हो गए। इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव साजा से बिरनपुर पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिए गए हैं। वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे लेकिन इससे पहले वे अरेस्ट हो गए।

बंद के दौरान जिस बिरनपुर गांव बड़ी खबर सामने आई है। वहां उग्र हुई भीड़ ने एक मकान को आग लगा दी। इस दौरान मकान के भीतर ब्लास्ट हो गया। ग्राम बिरनपुर में हालात बेकाबू है। साथ ही जोरदार ब्लास्ट से इलाका दहल चुका है। तोड़फोड़ करने पर उतारू भीड़ को संभालने के लिए दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा सहित कई पुलिस अफसर-जवान यहां थे। फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी नहीं आई है।

गांव में 800 जवान की तैनाती

मिली जानकारी के मुताबिक IG आनंद छाबड़ा ने कमान संभाली और उपद्रवियों को खदेड़ा। आईजी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने उपद्रवियों को भगाया। वहीं जब उपद्रवियों ने आग लगाई तब घर में रखे गैस सिलेंडर भी फ़ट गए हैं। वहीं पुलिस की मौजूदगी में फ़ायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाने में सफलता मिली।

बिरनपुर में हुई घटना के बाद बेमेतरा जिला पुलिस हाई अलर्ट (CG Bandh Updated) पर है। बिरनपुर गांव में 5 जिलों से 800 जवानों की तैनाती की गई है। गांव पहुंचने से 10 किलोमीटर पहले पुलिस ने बैरिकेट्स लगा दिए हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *