CG Assembly : सदन में उठा सड़क चौड़ीकरण का मुद्दा, बृजमोहन ने की ये मांग |

CG Assembly : सदन में उठा सड़क चौड़ीकरण का मुद्दा, बृजमोहन ने की ये मांग

CG Assembly: The issue of road widening raised in the house, Brijmohan made this demand

CG Assembly

रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly : भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में शारदा चौक-तत्यापारा सडक चौड़ीकरण के प्रस्ताव की स्वीकृति का मामला विधानसभा में उठाया।

उन्होंने कहा कि स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को कब प्राप्त हुआ है। कब-कब कितनी कितनी राशि का प्रस्ताव है? प्रस्ताव में कितनी-कितनी राशि के कौन-कौन से कार्य शामिल है? मुआवजे के लिए कितनी राशि मांगी गई है। प्रस्ताव की प्रति उपलब्ध करावे।

वित्त विभाग द्वारा इस विषय में अब तक क्या-क्या कार्यवाही की गई? वित्त विभाग ने प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया है, कब, नहीं तो क्यों? इसी सड़क के आगे तात्यापारा से आमापारा तक की सड़क की चौड़ीकरण की अनुमति कब, कितनी राशि की व किस आधार पर दी गई थी। मुआवजे का वितरण किस दर पर और किस आधार पर किया गया था? क्या शारदा चौक तात्यापारा के सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति तात्यापारा, आमापारा सड़क चौड़ीकरण के मुआवजा के आधार पर दिया जा सकता है। यदि हां तो कब तक, नहीं तो क्यों?

प्रस्ताव पर वित्त विभाग की रोक

नगरीय प्रशासन मंत्री ने बताया कि शारदा चौक तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव विभाग को प्राप्त हुआ है। वित्त विभाग द्वारा प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है। उक्त चौड़ीकरण प्रस्ताव विशिष्ट प्रयोजनार्थ मद अंतर्गत ऋण अनुदान हेतु वित्त विभाग को दिनांक 05.07.2018 को प्रेषित किया गया था। जिसमें 6.17 करोड़ निर्माण कार्य एवं राशि 36.95 करोड़ क्षतिपूर्ति से संबंधित होने के कारण वित्त विभाग के द्वारा अन्य विकल्प पर विचार करने हेतु नगर निगम रायपुर को विदित कराया गया था।

पूर्व में तात्यापारा से आमापारा चौक (CG Assembly) तक की सड़क चौड़ीकरण के लिए वित्तीय वर्ष 2007-08 में शासन के आदेश दिनांक 03.03.2008 के द्वारा 70% ऋण 10.50 करोड़ रुपए एवं 30% अनुदान रू. 4.50 करोड़ इस प्रकार कुल राशि 15.00 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसमें क्षतिपूर्ति की गणना तत्कालीन समय में कलेक्टर गाईडलाईन के अनुसार जिसमें प्रति वर्गफुट भूमि का मूल्यांकन राशि रू. 4950/- के दर पर किया गया एवं भवन क्षतिपूर्ति की गणना तत्कालीन समय में कलेक्टर गाईड लाईन के अनुसार की गई थी।

वित्त विभाग के द्वारा मुआवजा राशि अधिक होने के कारण अमान्य किया जाकर अन्य विकल्प पर विचार करने तदानुसार अभिमत दिया गया है। पूर्व में तात्यापारा से आमापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण में 70% ऋण एवं 30% अनुदान का बजट प्रावधान पूर्व से कम होने के कारण नवीन मद के तहत प्रस्ताव पर विचार करने बाबत् कार्यवाही की जा रही है। समय बताया जाना संभव नहीं है।

तत्काल निर्माण की मांग

अग्रवाल ने कहा है कि शारदा चौक, तात्यापारा सड़क (CG Assembly) शहर की प्रमुख आवश्यकता है। जी रोड में तात्यापारा से आगे यूनिवर्सिटी टाटीबंध तक व शारदा चौक से शास्त्री चौक होते तेलीबांधा रिंग रोड तक सड़क का चौड़ीकरण पूर्व में हो चुका है सिर्फ इस थोड़े से हिस्से के लिए यातायात व्यवस्था दिन भर बाधित रहती है। पूरा शहर यातायात जाम से परेशान रहता है, इसलिए सरकार को चाहिए कि शारदा चौक से तात्यापारा सड़क का तत्काल निर्माण कराया जावे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *