विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्र शेखर गंगराड़े को फिर मिला सेवा विस्तार

विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्र शेखर गंगराड़े को फिर मिला सेवा विस्तार

cg assembly principal secretary tenure extended, chandra shekhar gangrade tenure extended, navpradesh,

cg assembly principal secretary tenure extended

CG Assembly Principal Secretary tenure extended : अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए सेवा विस्तार दिया है

रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly Principal Secretary : विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्र शेखर गंगराड़े को छह माह की सेवावृद्धि दी गई है। यह दूसरी बार है, जब चंद्र शेखर गंगराड़े का कार्यकाल बढ़ाया गया है। पहले मिले सेवा विस्तार के तहत वे 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे।

लेकिन अब 31 जून 2021 को रिटायर होंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए गंगराड़े को और छह माह का सेवा विस्तार दिया है।

नियमों के तहत विधानसभा अध्यक्ष को यह अधिकार है कि वह विधानसभा के किसी अधिकारी-कर्मचारी को अधिकतम दो वर्ष का सेवा विस्तार दे सकते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *