CG विधानसभा मानसून सत्र: नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने लगाए गंभीर आरोप, जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बोले-

CG Assembly Monsoon Session
-मानसून सत्र में आज सत्ता-पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोक झोक
रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में आज सत्ता-पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोक झोक देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष महंत ने राज्य की विष्णुदेव सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
स्थगन प्रस्ताव को लेकर बोले महंत की ये सिर्फ बीजेपी (BJP) का षड्यंत्र है। अब तक 168 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसमे कांग्रेस, भीम आर्मी एवं अन्य दलों के लोग है जिन्हे फर्जी तरीके से जेल में डाल दिया गया है। भाजपा प्रदेश की सद्भावना को बिगाड़ रही है इसलिए इस विषय मे चर्चा कराने की कृपा करें।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जवाब में कहा कि अभी मामला विचाराधीन है, बलौदाबाजार मे आमसभा की अनुमति दी गई थी रैली की नहीं। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।