CG Assembly : रेडी टू ईट को लेकर भारी बवाल, जवाब से असंतुष्ट विपक्ष पहुंचे गर्भगृह
रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly : रेडी टू इट को लेकर आज विधानसभा में भारी बवाल हुआ। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष गर्भगृह में नारेबाजी कर रहा था, इस पर उन सभी को स्वत: ही निलंबित कर दिया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने निलंबन की घोषणा की। इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने तीखे आरोप लगाते हुए महिला समूहों से लेकर उद्योगपतियों को रेडी टू इट काम देने पर नाराजगी जताई थी।
20 हजार महिलाओं के साथ अन्याय
विधानसभा में आज प्रश्नकाल में रेडी टू इट (CG Assembly) का काम महिला स्व सहायत समूहों से लेकर बीज विकास निगम को देने को लेकर जमकर बवाल हुआ। विधायक अजय चंद्राकर के रेडी टू इट पर प्रश्न पूछा। इसके बाद शिवरतन शर्मा ने पूरक प्रश्न किया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इसे छत्तीसगढ़ियां महिलाओं के साथ अन्याय बताया।
धरमलाल कौशिक (CG Assembly) ने कहा कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ियां की बात करते हैं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के महिला स्वसहायता समूहों की उपेक्षा की जा रही है। धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया कि इसमें एक हजार करोड़ का घोटाला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराना चाहिए कि किस आधार पर 20 हजार महिलाओं के हाथ से रोजी रोटी छीनने का काम राज्य सरकार कर रही है। इसके बाद पूरा विपक्ष अपनी जगह पर खड़ा होकर नारे लगाने लगा। महिलाओं के साथ अत्याचार नहीं चलेगा की नारेबाजी के साथ वे सभी गर्भगृह में आ गए।