CG Assembly Braking : विपक्ष को करारा जवाब, वित्त मंत्री बोले- ये विष्णुदेव साय की सरकार है, यहां प्रतिशत नहीं चलता…
रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly Braking : विधानसभा में आज विपक्ष को सत्तापक्ष ने करारा जवाब दिया है। कांग्रेस विधायक यादव ने खड़े होकर पूछा कि डीएमएफ में विधायकों का कितना प्रतिशत हिस्सा रहेगा। इस पर पूरा सदन हंसने लगा। वित्त मंत्री बोले- ये विष्णुदेव साय की सरकार है, यहां प्रतिशत नहीं चलता।
जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) पर सवाल- जवाब के दौरान कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश यादव ने एक ऐसा प्रश्न कर दिया कि पूरे सदन की हंसी छूट गई। दरअसल, सदन में डीएमएफ से कामों पर रोक को लेकर चर्चा हो रही थी। तभी कांग्रेस विधायक यादव ने खड़े होकर पूछा कि डीएमएफ में विधायकों का कितना प्रतिशत हिस्सा रहेगा। इस पर पूरा सदन हंसने लगा। फिर उन्होंने समझाने की कोशिश करते हुए अपना वहीं सवाल दोहराया।
इस पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार है यहां प्रतिशत नहीं चलेगा। फिर उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं समझ रहा हूं कि विधायक जी क्या जानना चाह रहे हैं। चौधरी ने कहा कि दरअसल वे यह पूछना चाह रहे हैं कि जो काम स्वीकृत होता है उसमें विधायकों की अनुशंसा पर कितना होता है। मंत्री ने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि इसमें किसी का कोई हिस्सा नहीं होता है।डीएमएफ से कौन सा काम होगा यह कलेक्टर की अध्यक्षता वाली शासी परिषद तय करती है। इस परिषद में जिले के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि रहते हैं, वे अपनी अनुशांस कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री के स्थान पर मंत्री ओपी चौधरी ने जवाब दिया। कहा- 34 करोड़ के काम बस्तर में स्वीकृत किए गए है। राज्यस्तर से कोई काम अस्वीकृत नहीं किया गया है। शासी परिषद की बैठक लेने के निर्देश दिए गए हैं। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पूछा कि शासी परिषद की बैठक में पुराने स्वीकृत कार्य यथावत रहेंगे या फिर से निर्णय लिया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि बैठक में विधायक भी रहेंगे उनके निर्णय से काम स्वीकृत होंगे। कांग्रेस के द्वारिकाधीश ने पूछा कि हमारी बातों को कितने प्रतिशत गंभीरता से लिया जाएगा। इस पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की हमारे यहां प्रतिशत नहीं चलता। वित्त मंत्री के इस पलटवार के बाद सदन में सदस्यों के बीच हंसी ठिठौली होती रही।