CG Assembly 3rd day Session : भाजपा विधायक रंजना साहू ने इस मुद्दे पर मंत्री डहरिया को घेरा…सदन में हंगामा
रायपुर, नवप्रदेश। CG Assembly 3rd day Session : आज विधानसभा का तीसरा दिन है। सदन की शुरुआत शुभकामनाओं के सिलसिला से हुई। सत्र शुरू होने से पहले सदन के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को 4 साल पूरे होने पर, सीएम भूपेश बघेल के दादा बनने और कवासी लखमा के जन्मदिन पर बधाई दी।
शुरुआती सत्र में नगर पालिका निगम अंतर्गत सीसी रोड निर्माण निरस्त होने का मामला भाजपा विधायक रंजना साहू ने मुद्दा उठाते हुए नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को घेरा। जिसके जवाब में मंत्री डहरिया ने निजी भूमि होने की वजह से निर्माण कार्य रोके जाने की बात कही।
इस मुद्दे पर सदन में काफी हंगामा हुआ। विपक्ष के सदस्यों ने जांच की मांग की। मंत्री ने जांच की मांग नहीं की। स्वीकार निजी भूमि धमतरी सीसी रोड निर्माण ऑर्डर जारी होने के बाद टेंडर निरस्त हुआ था। निजी स्वामित्व की भूमि बीच में आने की वजह से हुआ था निरस्त
विपक्ष ने शिव डहरिया के निवास तेलीबांधा में भी ऐसे प्रकरण सामने आने के बावजूद निर्माण को लेकर सवाल उठाया। विपक्ष निर्माण रोकने के पीछे राजनीतिक वजह बताई।